PATNA : दानापुर कैंट में तैनात एक जवान द्वारा आइएसआइ को सूचना लीक करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सेना ने उसे सब एरिया मुख्यालय से हटाते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है.
खबर के मुताबिक सेना को सूचना मिली कि सब एरिया मुख्यालय में तैनात डिप्टी जीओसी के रनर सुरजीत सिंह झारखंड की आइएसआइ महिला एजेंट के संपर्क में है और उससे फेसबुक से जुड़ कर सेना की रिपोर्ट लीक कर रहा है.
सुरजीत सिंह के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई तो उस महिला से लगातार बातचीत को रिकॉर्ड मिला है. जिसके बाद सेना के अधिकारियों ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है. इसके साथ ही सेना उस महिला की खोजबीन की जा रही है.