PATNA : आइसीएसई बोर्ड ने आगामी यानी 2023 दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का डेट शीट जारी कर दिया है। बोर्ड के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बारहवीं की परीक्षा आगामी 13 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी। वहीं, दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च तक होगी। बोर्ड के तरफ से आयोजित इस परीक्षा में पहले दिन दसवीं और बारहवीं के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में स्टूडेंट को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। केंद्रों पर परीक्षा 11 बजे प्रारंभ हो जाएगी।
बोर्ड के तरफ से जारी सुचना के मुताबिक, दसवीं बोर्ड परीक्षा में पहले दिन यानी 27 फरवरी को इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा होगी। इसके बाद 1 मार्च को इंग्लिश लिटरेचर, 3 मार्च को कामर्शियल स्टडीज, 4 मार्च को आर्ट पेपर वन, 6 मार्च को इतिहास एवं नागरिक शास्त्र, 10 मार्च को गणित परीक्षा होगी। इसके बाद अगले दिन यानि 11 मार्च को आर्ट पेपर 2, 13 मार्च को भूगोल, 14 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, 15 मार्च को द्वितीय भारतीय भाषाएं, 17 मार्च को भौतिकी की परीक्षा होगी। इसके बाद 20 मार्च को रसायन शास्त्र, 21 मार्च को अर्थशास्त्र, 23 मार्च को संगीत-नाटक, 24 मार्च को संस्कृत, 25 मार्च को आर्ट पेपर 4, 27 मार्च को हिंदी और अंतिम दिन यानी 29 मार्च को जीवविज्ञान की परीक्षा होगी।
वहीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 13 फरवरी को इंग्लिश लैंग्वेज से परीक्षा की शुरुआत होगी। उसके बाद अगले दिन यानी 14 फरवरी को इंग्लिश लिटरेचर, 16 फरवरी को कामर्स, 17 फरवरी को भूगोल, 20 फरवरी को गणित की परीक्षा होगी। इसके बाद 21 फरवरी को मास-मीडिया एंड कम्युनिकेशन, 24 फरवरी को अर्थशास्त्र, 25 फरवरी को आर्ट पेपर 1, 27 फरवरी को रसायनशास्त्र, 1 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 3 मार्च को भारतीय भाषाएं, 4 मार्च को आर्ट पेपर 2 की परीक्षा होगी।
इसके उपरांत, 6 मार्च को भौतिकी पेपर 1की परीक्षा होगी। फिर चार दिन के अंतराल के बाद यानी 10 मार्च को इतिहास, 11 मार्च को आर्ट पेपर 5, 13 मार्च को अकाउंट,14 मार्च को आर्ट पेपर 3, 15 मार्च को राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 17 मार्च को जीवविज्ञान, 18 मार्च को लीगल स्टडीज, 20 मार्च को कंप्यूटर साइंस, 21 मार्च को भारतीय संगीत, 23 मार्च को गृह विज्ञान, 24 मार्च को भौतिक शिक्षा, 25 मार्च को इलेक्टिव इंग्लिश, 27 मार्च को साइकोलाजी, 29 मार्च को समाजशास्त्र और अंतिम दिन यानी 31 मार्च को पर्यावरण विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। वहीं, परीक्षा का कार्यक्रम जारी होते ही परीक्षार्थियों ने गंभीरता से तैयारी शुरू कर दी है।