DESK : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश का पालन करते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
वहीं रेलवे ने ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट भी जारी की है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अहमदाबाद से गोरखपुर, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया है, जो 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा.
ये है ट्रेनों की लिस्ट-
ote>
वहीं इंडियन रेलवे ने दरभंगा एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, संपर्क क्रांति, अवध एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, भोपाल मेल, गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और दूरंतो समेत तमाम स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है. देखें पूरी लिस्ट-