DESK: भारत के दिग्गज विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी सीजन में बंगाल के लिए खेलते हुए अपने करियर को समाप्त करने का फैसला किया है। 40 वर्षीय साहा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 40 मैचों में 1,353 रन बनाए, जिसमें तीन सेंचुरी शामिल हैं। एमएस धोनी के बाद साहा ने टीम इंडिया में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली और अपने शानदार विकेटकीपिंग और संयमपूर्ण खेल के लिए जाने गए।
ऋद्धिमान साहा का आखिरी टेस्ट 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जिसके बाद टीम ने युवा केएस भारत को चुना। सोशल मीडिया पर अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए साहा ने इस सीजन को खास बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने बंगाल में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब यह उनका आखिरी सीजन होगा जो सौरव गांगुली के सपोर्ट से संभव हुआ।
आईपीएल में भी साहा का सफर यादगार रहा है, जहाँ वे केकेआर, सीएसके, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे। 2022 में गुजरात के साथ खिताब जीतने के बाद, उन्होंने अगली आईपीएल नीलामी से बाहर रहना तय किया है, जिससे उनके आईपीएल करियर पर भी ब्रेक लग सकता है।
ऋद्धिमान साहा की विकेटकीपिंग, खासकर स्पिन बॉलर्स के खिलाफ उनकी कुशलता, भारतीय क्रिकेट में मिसाल बनी रहेगी। उनका कण्ट्रोल और डिसिप्लिन युवा खिलाड़ियों के लिए इंस्पिरेशन का कारण है, जो भारतीय क्रिकेट में उनकी स्थायी विरासत बनाए रखेगा।