DESK : बिहार में इन दिनों तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में जहां एक बच्चे की मौत हो गई वहीं चार बच्चियां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं. पहला मामला सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी में छपरा - मुजफ्फरपुर NH 722 का है जहां तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद हाइवे पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. आनन फानन में लोगों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना चाहा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी गौतम पंडित के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. बिट्टू की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है.
दूसरा मामला मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास का है जहां इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी बोलेरो और बस में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जिनमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.