इंडिगो विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Jul 2022 08:52:28 AM IST

इंडिगो विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट

- फ़ोटो

DESK : स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. तकनीकी खराबी के चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया. सभी यात्रियों को यहां उतारा गया है, जिसके बाद अब एयरलाइन यात्रियों के लिए दूसरा विमान भेज सकती है. 


जानकारी के मुताबिक, ये विमान शारजाह से हैदराबाद जा रहा था, तभी कई हजार फीट की ऊंचाई पर पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का शक हुआ, आखिरकार विमान को कराची में उतारने का फैसला किया गया. फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. 


बता दें कि इससे पहले स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. स्पाइसजेट का ये विमान दिल्ली से दुबई जा रही थी. इंजन में वाइब्रेशन होने की बात सामने आई थी. इस विमान में 150 लोग सवार थे.