I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर खड़गे ने कर दिया सबकुछ साफ, कहा ... एक है हमारा गठबंधन, जल्द हो जाएगा सबकुछ तय

I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर खड़गे ने कर दिया सबकुछ साफ, कहा ... एक है हमारा गठबंधन, जल्द हो जाएगा सबकुछ तय

DESK : इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार मामला फंसता हुआ नजर आ रहा है। जनवरी महीने का पहला सप्ताह गुजरने को है और अभी इसको लेकर खुलकर इस गठबंधन में शामिल नेता ने कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीट के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। 


खड़गे ने कहा है कि, गठबंधन के सभी दलों से बात करके ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इंडिया अलायंस को चलाने के लिए किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, यह भी सभी दलों के साथ मिलकर तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी अगली बैठक होगी। इन दिनों नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है।


वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन से किस दल को कितनी सीटें  मिलेंगी, यह सवाल विवाद का रूप लेता जा रहा है। बिहार में आरजेडी,जदयू और कांग्रेस के बीच खींचतान की स्थिति बन गई है। जेडीयू ने बिहार की अपनी 16 सीटिंग सीटों पर दावा ठोक कर तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी जेडीयू से कम सीट नहीं लेने पर अमादा है। 


वहीं, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमारा गठबंधन एक है। निश्चित रूप से अपने साथी दलों के साथ मीटिंग करने का निर्णय हमने लिया है। इसकी जगह हम एक-एक करके बताएंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मीटिंग अच्छे माहौल में और अच्छी जगह पर होगी। उसमें सभी लोग शामिल होंगे।  मीटिंग में सब कुछ एक साथ बैठकर तय किया जाएगा।


इधर, खबर आने के बाद जदयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। 23 जून को इंडिया की पहली बैठक में ही कहा गया था कि सीट शेयरिंग जल्द कर लिया जाएगा। शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी कहा था कि नीतीश कुमार अक्टूबर में ही सीट शेयरिंग का फैसला कर लेना चाहते थे। लेकिन, अब तक नहीं हो सका। संभव है जनवरी में सब कुछ तय हो जाएगा।