DELHI : देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 256611 पहुंच चुका है जिनमें से अभी भी 125381 एक्टिव केस हैं। देश के अंदर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की तादाद 124096 है।
देश के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा 9983 केस सामने आए हैं और 206 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के रफ्तार को लेकर भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। रविवार को अमेरिका और ब्राजील में लगभग 18000 से ज्यादा नए के साए लेकिन उसके बाद भारत में लगभग 10,000 केस सामने आए। भारत के बाद चौथे नंबर पर रूस है जहां रविवार को 8984 नए मामले आए। यह आंकड़ा बताता है कि भारत कोरोना संक्रमण के रफ्तार के मामले में दुनिया के अंदर तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है जबकि संक्रमण के मामलों में भारत छठे स्थान पर है।
कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में अब तक 85975 के सामने आ चुके हैं, यहां 3060 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है यहां 31667 मामले आए हैं और 269 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के अब तक के 27654 केस आए हैं यहां 361 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में 20070 केस आए हैं यहां 1249 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 10599 केस आये हैं यहां 240 लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में 10536 केस आये हैं और यहां कोरोना के कारण 275 लोगों की मौत हो चुकी है।