भारत में कोरोना से एक और मरीज की मौत, मरीजों की संख्या 600 के पार

भारत में कोरोना से एक और मरीज की मौत, मरीजों की संख्या 600 के पार

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर कोरोना वायरस से जुड़ी सामने आ रही है. जहां कोरोना से संक्रमित एक अन्य शख्स ने दम तोड़ दिया है. भारत में कोरोना से 12वीं मौत हो गई है. कोरोना वायरस के कारण अहमदाबाद में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। 85 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस से पीड़ित थी। गुजरात में कोरोनावायरस के कारण अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 606 मामले सामने आ चुके हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात 8 बजे कोरोना से निपटने के लिए दुनिया के सबसे बड़े लॉकडाउन का एलान कर दिया. पूरे भारत को लॉक डाउन कर दिया गया है.  भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 606 हो गई है. अब तक 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के 5 नए केस आए हैं. जिसके बाद यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 35 हो गई है.


बिहार में एक और सेंटर में टेस्ट शुरू


पटना के IGIMS में कोरोना वायरस का टेस्ट शुरू हो गया है. बिहार में यह दूसरा सेंटर है, जहां कोरोना का टेस्ट शुरू हुआ है. इससे पहले केवल राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च ऑफ मेडिकल साइंस यानी RMRI में ये सुविधा उपलब्ध थी. बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि जल्दी ही पटना केPMCH और दरभंगा के DMCH में ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. केंद्रीय  स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 118 सरकारी लैब में कोरोना का टेस्ट हो सकता है. हम 12 हजार टेस्ट रोजाना कर सकते हैं.


वाराणसी के लोगों के साथ संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में ये संस्कार दिनों-दिन प्रबल हो रहा है कि जो देश की सेवा करते हैं, जो देश के लिए खुद को खपाते हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान भी होते रहना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में, अस्पतालों में इस समय सफेद कपड़ों में दिख रहा हर व्यक्ति, ईश्वर का ही रूप है. आज यही हमें मृत्यु से बचा रहे हैं, अपने जीवन को खतरों में डालकर ये लोग हमारा जीवन बचा रहे हैं.