1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jun 2022 02:41:03 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में कोरोना के मामलों में फिर से रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर 26 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है, जो अब 22,416 तक पहुंच चुके हैं.
जो आकड़ें जरी किये गए उसके अनुसार एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी देश में चार हजार के करीब कोरोना केस सामने आए थे. तो 3 जून को संक्रमण के 4,041 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई थी. भारत में 84 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. भारत में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,31,72,547 हो चुकी है. वहीं 5,24,677 लोगों ने अब तक कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है.
आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है. बता दें देश में अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वैक्सीनेशन अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.