DELHI : देश में करोड़ों के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1 लाख 79 हजार 729 नए मरीजों की पहचान की गई है जबकि 146 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है।
भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है। अभी 723,619 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों आंकड़े पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।
इसके साथ ही अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 146 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है। अब तक देश में कुल 483,936 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हुई। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रोन के 4,033 मरीज़ों में से 1,552 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।
हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाई लेवल मीटिंग की थी और अब प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। आपको बता दें कि रविवार को जो आंकड़े सामने आए थे आज उससे कहीं ज्यादा नए केस सामने आए हैं।