DELHI : देश में कोरोना के मामलों में फिर से रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2 लाख 35 हजार, 532 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे के भीतर 871 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. देश में फ़िलहाल में 13% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.
सक्रिय मामले: 20,04,333
पॉजिटिविटी रेट: 13.39%
कुल वैक्सीनेशन:1,65,04,87,260
कल जो आंकड़े जारी हुए थे, उसके मुताबिक 235532 नए मामले सामने आए थे. बता दें केंद्र सरकार शनिवार को 5 राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी. जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर कोरोना की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और उपायों की समीक्षा करेंगे. शनिवार दोपहर केंद्रीय मंत्री लगभग 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
बिहार में संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कुल 1654 नए संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में इसके साथ ही संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 8993 हो गई है. बिहार में पॉजिटिविटी रेट 1.09 पर जा पहुंचा है. 26 जनवरी को राज्य के अंदर पॉजिटिविटी रेट 1.26 फीसदी था. वहीं पटना में भी संक्रमण की रफ्तार पहले से कम हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में कुल 221 मरीज पाए गए हैं। हालांकि 26 जनवरी को यह आंकड़ा 134 पर जा पहुंचा था. 26 जनवरी को राज्य में कुल संक्रमण के 1034 मामले पाए गए थे. पटना के अलावे वैशाली में कुल 165 केस सामने आए हैं जबकि पूर्वी चंपारण में 116 और बेगूसराय में कुल 102 संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावे भागलपुर में 64, दरभंगा में 39, मधेपुरा में 61, मुंगेर में 63, मुजफ्फरपुर में 61, मधुबनी में 46, पूर्णिया में 44, रोहतास में 35, सहरसा में 98, समस्तीपुर में 69, सारण में 78, पश्चिम चंपारण में 38 और सीतामढ़ी जिले में 33 नए मामले पाए गए हैं.