DESK : लद्दाख में भारत चीन के वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर तनाव कम करने के लिए आज सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत होगी। भारत और चीन दोनों देशों के सैन्य अधिकारी आज सुबह 9 बजे बैठक करने वाले हैं। कमांडर स्तर की बातचीत तनाव कम करने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह देखना होगा। आज होने वाली बैठक में भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी शामिल होंगे जबकि चीन की तरफ से सेना कमांडर बैठक में शामिल होंगे। बैठक में दोनों तरफ के ब्रिगेडियर स्तर के एरिया कमांडर भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक पर भारत-चीन ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों की नजर टिकी हुई है।
दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच यह बैठक लद्दाख के चुशूल इलाके के मोल्डो में होगी। मोल्डो टकराव की जगह से 20 किलोमीटर दूर है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आज की बैठक के बाद वाकई जमीनी स्तर पर तनाव कम होगा क्योंकि इससे पहले भी भारत और चीन के बीच डिवीजनल कमांडर स्तर की बैठक हो चुकी है।
आज होने वाली वार्ता में भारत पैंगोंग, गलवान घाटी और डेमचौक इलाके में तनाव कम करने का प्रस्ताव दे सकता है। पूर्वी लद्दाख के यह तीन अहम इलाके हैं जहां पिछले एक महीने से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है हालांकि गलवान घाटी में हालात पहले से बेहतर हुए हैं लेकिन पैंगोंग में अभी भी दोनों देशों की सेना आमने-सामने है।