गलवान घाटी में चीन का दुस्साहस, भारत के एक अफसर और 2 जवान शहीद

गलवान घाटी में चीन का दुस्साहस, भारत के  एक अफसर और 2 जवान शहीद

DESK : बड़ी खबर भारत और चीन के बॉर्डर से आ रही है. जहां पिछले समय से चला आ रहा विवाद अब गहराता जा रहा है. सोमवार की देर रात  गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें भारत के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. 

जिसे लेकर भारतीय सेना की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किय गया है कि  ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’.

बता दें कि पिछले करीब दो महीने से भारत और चीन सैनिकों के बीच लद्दाख में तनातनी चल रही है. भारत की ओर से सड़क निर्माण का काम किए जाने पर आपत्ति जताते हुए बड़ी संख्या में चीनी सैनिक यहां आ गए थे. दोनों देशों में बातचीत चल रही थ.। दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की खबरें आ रही थीं और माना जा रहा था कि जल्द ही यह तनाव खत्म हो जाएगा. लेकिन इनसब के बीच बीती रात दोनों देशों के बीच हुई झड़प में सेना के एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए हैं.