PATNA: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बात चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक तरफ विपक्ष का कहना है कि इस बार के चुनाव में किसी भी हाल में बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देना है तो वहीं बीजेपी और एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने कहा है कि बिहार में इंडी गठबंधन दूर-दूर तक लड़ाई में नहीं है।
जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोल-बोलकर ही तो विपक्ष ने अपना यह हाल कर लिया है। देश की जनता तय करेगी कि किसे आने देना है या ये लोग रोक देंगे। जनता ने तय कर लिया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। बिहार में हम लोगों ने जो कार्यकर्ताओं से और इंटरनल फीड बैक लिया है उसके मुताबिक, बिहार में इंडी गठबंधन दूर-दूर तक लड़ाई में नहीं है।
राहुल गांधी मुंबई में रैली पर संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी तो अपनी यात्रा करते हुए ही यहां से निकल गए। हमलोग तो देखे न कि क्या हाल किए थे लेकिन इनता जरूर कहेंगे कि जो हम लोगों का गठबंधन है और जिस तरह का देश में काम चल रहा है या बिहार में सीएम नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं, एकतरफा चुनाव होगा और कहीं कुछ नहीं है। वहीं पारस की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इस मामले को बीजेपी के लोग देख रहे हैं।