70 हजार से अधिक इन परिवारों के अकाउंट में 2-2 हजार भेजेगी बिहार सरकार

70 हजार से अधिक इन परिवारों के अकाउंट में 2-2 हजार भेजेगी बिहार सरकार


 बिहार सरकार कभी शराब के कारोबार से जुड़ कर परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले 70 हजार परिवारों को लॉकडाउन के दौरान अकाउंट में 2-2 हजार की राशि भेजेगी. इसकी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी है. 

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूर्व में देशी शराब, ताड़ी व्यवसाय आदि से जुड़ कर जीविकोपार्जन करने वाले 70 हजार परिवार को चिन्हित कर  बिहार ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लॉकडाउन की स्थिति में उन्हें मदद पहुंचायी जायेगी. 

उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में चिह्नित इन परिवारों के रोजगार एवं आजीविका संवर्धन के लिए सहायता कोष के तहत 39 हजार 240 परिवारों को राशि हस्तांतरित की जा चुकी है. वे अपना व्यवसाय  कर आजीविका चला रहे हैं.  लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में उनकी भी आजीविका पर असर पड़ा है. जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने चिह्नित गरीब परिवारों को 2 हजार की राशि देने का निर्णय लिया है. अब तक 25 हजार से अधिक परिवारों को सहायता राशि दी भी जा चुकी है. बाकि बचे परिवारों को भी जल्द ही राशि आवंटित कर दी जाएगी.