1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Apr 2020 01:27:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में 75 साल की एक महिला की मौत हो गई है. इस मौत के बाद अस्पताल प्रबंधक के ऊपर काफी सवाल खड़ा हो रहे है. मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर यह आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने महिला को कोरोना संदिग्ध बताया था. हालांकि जांच के लिए महिला का सैंपल भी यहीं लिया गया.
मृतक महिला पटना जिले के पालीगंज इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि 72 घंटे तक महिला इलाज का इन्तजार करती रही लेकिन उनकी जांच सही तरीके से नहीं हुई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के पर्चे पर कोविड 19 के लक्षण की बात लिखी गई थी. उसकी जांच करने की बात कही गई थी. लेकिन फिर भी महिला का सैंपल नहीं लिया गया था.
परिजनों ने यह बताया कि महिला को अस्थमा था. लेकिन डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध बताकर उसकी इलाज नहीं की. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. हालांकि IGIMS प्रशासन की ओर से अभी फिलहाल इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. अस्पताल प्रबंधन इस मामले की छानबीन कर रहे हैं.