PATNA : बिहार में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बुधवार को पटना समेत बिहार में कोरोना के कुल 37 मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 403 हो गई है. वहीं कोरोना वारियर्स भी तेजी से अब कोरोना की जद में आने लगे हैं.
बुधवार को पटना के जिन तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई उन सब का तार पटना के आईजीआईएमएस से जुड़े हैं. अस्पताल के एमडीआर टीबी वार्ड में कार्यरत एक नर्स और सफाईकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एनेस्थेसिया विभाग के एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी वीकली पॉजिटिव है. इस बारे में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वीकली पॉजिटिव मतलब यह है कि डॉक्टर की इम्युनिटी ठीक है. 7 दिन बाद फिर से डॉक्टर की फिर से जांच कराई जाएगी.
जो नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वो राजाबाजार के आश्रम गली की रहने वाली है, वहीं पालीगंज की एक कैंसर पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती होने आई थी, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें कि IGIMS में सीवान के टीबी मरीज और छपरा के फरार रोगी के संपर्क में आए अस्पताल के 19 स्वास्थ्यकर्मियोंं की जांच कराई गई थी, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.