ICMR ने सभी राज्यों को रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट बंद करने का दिया सुझाव

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Apr 2020 06:10:04 PM IST

ICMR ने सभी राज्यों को रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट बंद करने का दिया सुझाव

- फ़ोटो

PATNA:  आईसीएमआर ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. इस पत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट बंद करने का सुझाव दिया गया है. 

आईसीएमआर के अपर महानिदेशक जीएस टोटेजा की ओर से आज जारी पत्र में लिखा गया है कि आईसीएमआर के वैज्ञानिकों का मानना है कि आरटी-पीसीआर गले/नाक स्वाब कोविड-19 की जांच का सबसे अच्छा विकल्प है. आरटी-पीसीआर जांच से वायरस की जल्दी पहचान होती है और यह किसी मरीज की पहचान कर उसे आइसोलेट करने की सबसे अच्छी रणनीति है. 


राज्यों को दिए गए सुझाव वाले पत्र के दूसरे बिंदु में लिखा गया है कि कई राज्यों में मांग के आधार पर रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट खरीदे गए हैं. इस संबंध में आईसीएमआर ने किट मुहैया कराने से पहले स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इनका प्रयोग सिर्फ निगरानी के लिए किया जाएगा. बकौल आईसीएमआर अपर महानिदेशक, 'कुछ राज्यों ने इसे जांच प्रक्रिया में शामिल करने के बाद इसमें गड़बड़ी की शिकायत की. बता दें कि सबसे पहले इस किट का उपयोग करने वाले राजस्थान ने इसके बारे में शिकायत की थी कि यह किट रिजल्ट सही से नहीं दे रहा है. पॉजिटिव को भी निगेटिव बता रहा है. जिसके बाद आईसीएमआर ने कई और राज्यों से इके बारे में रिपोर्ट मांगी थी. बाकी राज्यों ने इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद आज फैसला लिया गया है.