DESK : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया और पाकिस्तान का सेमीफइनल में मुकाबला एक बार फिर देखने को मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड को मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफइनल के दरवाजे खुल गए है. यदि ऐसा होता है तो इंडिया और पाकिस्तान 2011 वर्ल्ड कप के बाद दूसरी बार सेमीफइनल में आमने सामने होंगे.
आपको बता दें कि पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर फतह से पाकिस्तान के लिए सेमीफइनल के दरवाजे खुल गए है. अगर इंग्लैंड की टीम भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाए तो उसके 8 अंक ही रह जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान को सिर्फ दो जीत की ही जरूरत होगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 6 मैचों में 5 अंक हैं.
पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड 8 अंकों के साथ फिलहाल चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरूआत की थी, लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हार इंग्लैंड को बहुत महंगी पड़ी.