ICC के चेयरमैन निर्विरोध चुने गए जय शाह, एक दिसंबर को संभालेंगे पदभार

ICC के चेयरमैन निर्विरोध चुने गए जय शाह, एक दिसंबर को संभालेंगे पदभार

DESK: 2019 से BCCI के सचिव रहे जय शाह अब ICC के चेयरमैन बन गये हैं। निर्विरोध रूप से वो चेयरमैन चुने गये हैं। एक दिसंबर को वो चेयरमैन पद को संभालेंगे। अभी वो भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव हैं। चेयरमैन बनने के बाद सचिव का पद खाली हो जाएगा। इस पद पर नई पोस्टिंग बीसीसीआई करेगी।


जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं। बता दें कि आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वो दूसरी बार इस पद को संभाल रहे थे। लेकिन अब तीसरी बार चेयरमैन वो नहीं बनेंगे। जिसके बाद से इस महत्वपूर्ण पद पर जय शाह की दावेदारी मजबूत थी। इसलिए जय शाह को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वो ग्रेग बार्कले की जगह लेने जा रहे हैं। जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। 01 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।