IAS अतहर खान से तलाक के बाद दूसरी शादी कर रही UPSC टॉपर टीना डाबी, सगाई की फोटो शेयर की

1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Mar 2022 11:58:29 AM IST

IAS अतहर खान से तलाक के बाद दूसरी शादी कर रही UPSC टॉपर टीना डाबी, सगाई की फोटो शेयर की

- फ़ोटो

DESK : कभी अपने लव अफेयर तो कभी शादी और कभी तलाक को लेकर चर्चा में रहने वाली UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, टीना डाबी इस बार अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं. 2016 राजस्थाान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी. 


इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरों को शेयर किया है. टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टासग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- 'वो मुस्कारन पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो.' टीना के साथ ही प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में प्रदीप गवांडे टीना के साथ हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं. 


टीना डाबी जिस प्रदीप गंडावे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, वो साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं. प्रदीप का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था. वो टीना से 13 साल बड़े हैं. प्रदीप ने नासिक के सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेकंड डिविजन में MBBS किया है. बाद में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया. ट्रेनिंग के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला. प्रदीप फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं.


बता दें कि टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी. दो साल बाद 2020 में उन्होंंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. अतहर खान 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे. ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्रेम हुआ था. 2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शादी के बाद अतहर खान राजस्थान में कार्यरत थे, लेकिन टीना से तलाक होने के बाद वह जम्मूब-कश्मी र कैडर लेकर अपने राज्य चले गए.