Bihar: होली में घर जाने नहीं होगी दिक्कत, रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट और टाइम टेबल

Bihar: होली में घर जाने नहीं होगी दिक्कत, रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट और टाइम टेबल

PATNA: यूपी- बिहार के लोगों के लिए अब होली में घर आना और भी आसान होने वाला है। होली के दिनों में ट्रेनों में इतनी भीड़-भाड़ होती है कि, लोगों को टिकट तक नहीं मिल पाता है। ऐसे में कई लोग चाह के भी घर नहीं आ पाते हैं। ऐसे में भारतीय रेल ने यूपी और बिहार के लोगों के लिए 6 और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। वहीं इन होली स्पेशल ट्रेनों से ना सिर्फ यूपी- बिहार के लोगों  को फायदा होगा बल्कि बंगाल और मध्य प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिलेगा। 


दरअसल, भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स साझा कर इस बात की जानकारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक होली स्पेशल ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर, गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी, गोरखपुर से डिब्रूगढ़, डिब्रूगढ़ से गोरखपुर, पटना से डॉ. अम्बेडकर नगर तक चलाई जाएगी।  न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन संख्या- 05778 6 मार्च और 13 मार्च को दोपहर 3 बजे से न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होते हुए  अगले दिन सुबह 6.30 में गोरखपुर पहुंचेगी।


गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन संख्या- 05777 4 मार्च और 11 मार्च को शाम 5 बजे से गोरखपुर से चलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार से होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। 


गोरखपुर से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन संख्या- 05977 7 और 14 मार्च को सुबह 7.50 से गोरखपुर से चलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार से होते हुए अगले दिन रात में 9.15 में डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। 


डिब्रूगढ़ से गोरखपुर तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन संख्या-05978 2 और 9 मार्च को शाम 7.25 से डिब्रूगढ़ से  चल कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार  से होते हुए दो दिन बाद सुबह 7.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।


पटना से डॉ. अम्बेडकर नगर तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन संख्या-09344 4,11और 18 मार्च को सुबह 7.20 में पटना से चलकर इंदौर, बीना, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन  से होते हुए अगले दिन सुबह 6.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। 


डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना

पटना तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन संख्या- 09343 3,10और17 मार्च को सुबह 5बजकर 5 मिनट में डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना से चलकर इंदौर, बीना, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे पटना पहुंचेगी।