PATNA : हीरा पन्ना ज्वेलर्स को इंडिआज मोस्ट प्रिफेड ज्वेलर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. पिछले 37 सालों से पूरी निष्ठा के साथ अपने ग्राहकों को विश्वास पर खरा उतरने वाली इस कंपनी को बिहार झारखंड में नंबर वन प्रिफेड ज्वेलर्स अवार्ड दिया गया. शुद्धता के साथ सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, कलेक्शन और इनोवेशन के लिए कंपनी को इस अवार्ड से अलंकृत किया गया.
कंपनी को मिली इस बड़ी कामयाबी की ख़ुशी मीडियाकर्मियों के साथ साझा करते हुए सीईओ शेखर केसरी ने बताया कि यह अवार्ड बहुत महत्वपूर्ण है. इससे ग्राहकों के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है. उन्होंने अपने कस्टमर्स, वर्कर्स और साथियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि धनतेरस पर कस्टमर्स न्यू कलेक्शन के तौर पर डायमंड स्टड आईफोन और आईवॉच ले सकते हैं.
शेखर केसरी ने बताया कि राजधानी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई कंपनी ग्राहकों के लिए मार्केट में स्टड आईफोन और आईवॉच लेकर आई है. ग्राहक इसमें डायमंड भी लगवा सकते हैं. यह नया कलेक्शन कस्टमर्स को खूब भा रहा है. इसके साथ-साथ कंपनी धनतेरस के अवसर पर गोल्ड की मेकिंग पर 51% और डायमंड वैल्यू पर 21 प्रतिशत की छूट दे रही है.