हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका पर रोहिणी आचार्य ने थोड़ी चुप्पी : कहा ...अपने पराजय की प्रबल संभावना से विरोधी हैं परेशान

हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका पर रोहिणी आचार्य ने थोड़ी चुप्पी : कहा ...अपने पराजय की प्रबल संभावना से विरोधी हैं परेशान

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव की हॉटसीट में शामिल सारण लोकसभा सीट पर मतदान में अब तीन दिन ही बचे हैं। यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में वोटिंग से पहले एनडीए कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी की उम्मीदवारी पर खतरा बताया है। उसके बाद अब इस मामले में रोहिणी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 


दरअसल, सारण लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी रोहिणी आचार्य  की उम्मीदवारी को लेकर पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है। इस पर रोहिणी आचार्य की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पर विरोधियों को निशाने पर लेते हुए पोस्ट किया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर अपनी बातों को जनता के बीच रखा है। 


रोहिणी आचार्य ने फेसबुक पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन सीधे तौर पर अपने विरोधियों यानी बीजेपी पर पलटवार किया है। रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा है कि पराजय की प्रबल संभावना से विरोधी परेशान हैं। प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मेरे नामांकन के संदर्भ में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि सारण की जनता, मालिक करेगी झूठ-फरेब के कारोबारी को परास्त। जब सारण की जनता जनार्दन है और सच मेरे साथ है तो सफल नहीं होगा सारण में प्रपंच-षडयंत्र का कोई भी कुत्सित प्रयास। 


अपने इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि जब सारण खड़ा है मजबूती से अपनी इस बेटी-बहन के साथ तो सफल नहीं होने वाला है कोई भी झूठा भ्रामक प्रचार। आप सबों से अनुरोध है कि अफवाहों को करें नजरअंदाज और झूठ के कारोबारी को हर हाल में करें परास्त। आप सबों से अनुरोध है कि अफवाहों को करें नजरअंदाज और झूठ के कारोबारी को हर हाल में करें परास्त। 


बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए तीन दिन ही बचे हैं। पांचवें चरण में 20 मई को यहां चुनाव होना है। बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं।  बीते गुरुवार को राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि रोहिणी आचार्य के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है। दायर याचिका से रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा है। उन्होंने गलत जानकारी दी है। गलत पता दिया है।