1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Apr 2020 08:21:13 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की खुली बिक्री पर रोक लगा दी गई है। बिहार सरकार ने अब हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की बिक्री केवल सरकारी अस्पतालों से ही कराने का फैसला किया है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की जिसे भी जरूरत होगी वह केवल डॉक्टरी सलाह पर सरकारी अस्पतालों से ही खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सरकार के आदेश के बाद ड्रग कंट्रोलर ने राज्य में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को लेकर स्टॉक की ऑडिट कराई है। इस दवा की बढ़ती मांग को देखते हुए स्टॉक को सरकारी अस्पताल हो में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। राज्य के असिस्टेंट कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता ने बताया है कि सरकार ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को शेड्यूल एच1 श्रेणी में रखा है। इससे पहले जो मरीज हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को ले रहे थे वह डॉक्टरों की सलाह पर आगे भी इससे ले पाएंगे लेकिन दवा दुकानों से इसकी खुली बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
पटना के एनएमसीएच और एम्स में जिन कोरोना के मरीजों का इलाज किया गया है उसके अनुभव के आधार पर एनएमसीएच में कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ अजय सिन्हा ने कहा है कि अब तक ठीक हुए मरीजों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा दी गई थी। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की दवा मलेरिया के इलाज में पहले से इस्तेमाल की जाती है।