Hero Motocorp पर IT की रेड, एक हजार करोड़ का घोटाला आया सामने

Hero Motocorp पर IT की रेड, एक हजार करोड़ का घोटाला आया सामने

DESK: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड में एक हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है। जिसके बाद कंपनी का शेयर 7% तक गिरा है। बताया जा रहा है कि एक हजार करोड़ रुपये का जाली खर्चा कंपनी ने दिखाया है। कंपनी ने वह खर्चा दिखाया जो कभी खर्च ही नहीं हुए थे।


टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पर पड़े आईटी के रेड में कई वित्‍तीय हेराफेरी मिले हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस रेड में कई संदेहास्पद जानकारियां इनकम टैक्स को मिली है। बताया यह भी जा रहा है कि पवन मुंजाल ने इस फार्म हाउस को खरीदने के लिए ब्लैक मनी का इस्तेमाल किया। हालांकि इस मामले में कंपनी ने अब तक कोई स्‍पष्‍टीकरण जारी नहीं किया है।


बताया जा रहा है कि आईटी की रेड पिछले चार दिनों से चल रहा था। 23 से 26 मार्च के बीच हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े 40 परिसरों में भी छापेमारी की गयी थी। कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के दिल्ली-एनसीआर स्थित आवास की जांच की गयी थी। आयकर विभाग की छापेमारी में एक हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी का पता चला है। हालांकि कि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है। कंपनी में इतनी बड़ी गड़बड़ी की रिपोर्ट जैसे ही सामने आई कंपनी का शेयर 7% तक गिर गया।