DESK: हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 देखने के दौरान हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की थियेटर में मौत हो गयी। वहीं स्कूल से लौटने के दौरान बस में चक्कर खाकर गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी। मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है। एक के बाद एक हार्ट अटैक की घटनाओं से लोग भी हैरान हैं।
दिसंबर 2022 का महिना आधा खत्म हो गया है। अब हम नये साल में प्रवेश करने वाले हैं। 2022 में हार्ट अटैक का मामला तेजी से सामने आया है। देश के कई जाने माने सेलिब्रिटीज की मौत भी इस वजह से हो गयी है। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, सिंगर केके, एक्टर दीपेश भान, सोनाली फोगाट समेत कई लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गयी है।
ताजा मामला आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में सामने आई है। आंध्र प्रदेश में हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 को देखने आए एक व्यक्ति लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मृतक काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम का रहने वाला था। जो ललिता थियेटर में अवतार-2 फिल्म को देखने अपने भाई के साथ गया हुआ था।
दोनों भाई फिल्म देखने में मशगुल थे तभी अचानक श्रीनू की तबीयत बिगड़ गयी और वह अपनी सीट से जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे पेद्दापुरम गवर्मेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बच्चों का पिता था। हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं दूसरी घटना मध्य प्रदेश के भिंड की है जहां चौथी कक्षा के 12 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मृतक बच्चे की पहचान मनीष जाटव के रूप में हुई है। जो अपने भाई के साथ स्कूल गया हुआ था। स्कूल से घर लौटने के दौरान जब पर बस पर चढ़ा तभी चक्कर आने के बाद वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस तरह की घटनाएं सामने आने से लोग भी हैरान हैं।