1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 Mar 2023 03:45:55 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन है. जहां 23 मार्च गुरुवार को हेमंत सरकार ने सदन से 6 विधायकों को वापस लिया. इस क्रम में राज्य सरकार ने एक विधेयक को पास कराया. बता दें सरकार ने इटकी ट्यूबरकुलोसिस सेनेटोरियम (रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग) (संशोधन) विधेयक 2023 झारखंड विधानसभा से पास कराया है.
आपको बता दें हेमंत सोरेन सरकार ने किन किन विधेयकों को वापस लिया हैं.
बताते चले कि झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन भी हंगामेदार रहा. सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो यह सुचारू रुप से चल रही थी लेकिन तभी सूरत जिला अदालत द्वारा राहुल गांधी को 2019 में दर्ज मानहानि के केस में 2 साल की सजा सुनाई गई. ध्यानाकर्षण के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सूचना के माध्यम से यह जानकारी सदन में दी. इसके बाद कांग्रेसी विधायकों ने फैसले को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए वेल में जाकर हंगामा किया.