1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Mar 2024 04:38:20 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने संसदीय दल की बैठक की। बैठक में पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद पारस ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वे और उनके सांसद उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस सीट से वे जीतकर पार्लियामेंट में पहुंचे हैं।
पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय लोजपा के अध्यक्ष और एनडीए सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अप्रैल और मई महीने में लोगसभा का चुनाव होने जा रहा है। संभवतः एक दो दिनों में चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। हमारी पार्टी 2014 से लेकर अभी तक एनडीए का हिस्सा है और आजतक बहुत ही ईमानदारी और वफादारी से हमलोगों ने एनडीए गठबंधन के साथ मित्रता निभाई।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोजपा के तमाम पांच सांसद और अन्य पदाधिकारियों ने आज बैठक की। मीडिया के माध्यम से जो खबरें सामने आ रही है, उसके मुताबिक हमारी पार्टी को सीटों के बंटवारे में तरजीह नहीं दी गई है। इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में निराशा है। राजनीति करने वाला आदमी कोई साधु का जमात नहीं होता है और उसे जनता के बीच में जाने होता है।
पारस ने कहा कि संसदीय बोर्ड ने फैसला लिया है कि जब तक बीजेपी का लिस्ट नहीं आता है तबतक हमारी बीजेपी नेतृत्व से मांग हैं कि कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार जरूर विचार करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से जबतक सीटों को लेकर विदिवत एलान नहीं किया जाता है और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की जाती है तबतक हमलोग इंतजार करेंगे। यदि हमलोगों को उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी और हमलोग स्वतंत्र हैं। सभी दरवाजे खुले हुए हैं कहीं भी जाकर हमलोग चुनाव लड़ेंगे।
पशुपति कुमार पारस ने कहा: हम लिस्ट का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है@PashupatiParas #BiharNews #BiharPolitics pic.twitter.com/OlpjiR2yYs
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 15, 2024