मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बड़ी संख्या में हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बड़ी संख्या में हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

MUNGER: मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नया रामनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस अपराधियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया है.


पुलिस ने 20 पिस्टल, 19 पिस्टल बैरेल और 1 बाइक जब्त की है. एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि उन्हें हथियार तस्करी होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ASP हरिशंकर के नेतृत्व में नया रामनगर थाने के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी.


चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से हथियार भी बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.