PATNA : पटना में बेलगाम अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना पाटलिपुत्र थाना इलाके के कुर्जी मोड़ की है.
खबर के मुताबिक राजीव नगर रोड नंबर-17 निवासी भाजपा नेता नीरज दुबे की मां शिला देवी ऑटो में सवार होकर महावीर वात्सल्य में इलाज कराने जा रही थी. तभी ऑटो में पहले से सवार तीन बदमाशों ने ऑटो ड्राईवर के साथ मिलकर हथियार के बल पर गहने लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
लूटे गए गहने की किमत डेढ़ लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. महिला ने पाटलिपुत्र थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट