MUNGER/VAISHALI/BAGAHA/ROHTAS: मंगलवार का दिन आज हादसे का दिन बनकर सामने आया। बिहार के मुंगेर, वैशाली, बगहा और रोहतास में यह हादसा हुआ है। वैशाली में बेलगाम ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़ियां बीच सड़क पर पलट गयी। वही वैशाली में ही खनन विभाग के डर से भाग रहे ओवर लोडेड बालू लदी एक पिकअप वैन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मुंगेर में राखी खरीदकर लौट रही बहन की मौत हो गयी तो वही बहन को स्टेशन से लाने गये भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी। बगहा में एक बाइक सवार को ठोकर मार कर बस फरार हो गया। वही बगहा में ही बाइक एवं साइकिल की टक्कर में होमगार्ड का वायरलेस ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। रोहतास के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा में दो बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। रोहतास में ही डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के दरिहट थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई।
MUNGER: बाइक से भाई के साथ राखी खरीदकर लौट रही बहन की मौत तो दूसरी तरफ बहन को लाने स्टेशन जा रहे भाई की मौत हो गयी तो वही तीन लोग घायल हो गये। घटना तारापुर और जमालपुर थाना इलाके की है। मुंगेर में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों का अलग अलग जगह इलाज चल रहा है।पहली घटना तारापुर थाना क्षेत्र के माहपुर चिमनी भट्ट के समीप की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने तारापुर बाजार से राखी खरीद कर बाइक से घर जा रहे हैं भाई-बहन को रौंद दिया जिसमें बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है।
वही ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने के क्रम में उसे ग्रामीणों ने पकड़ा जबकि ड्राइवर व खलासी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, मृत युवती तारापुर थाना क्षेत्र के लोना गांव निवासी 21 वर्षीय नेहा रानी पिता संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है।नेहा तारापुर के आर एस कॉलेज कुछ काम से आई हुई थी और काम खत्म कर तारापुर बाजार से अपने भाई के लिए राखी खरीद कर अपने चचेरे भाई अनिकेत कुमार और एक अन्य भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी की उसी क्रम में ही माहपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही मृतिका बीए पार्ट3 का परीक्षा दिया थी जो फर्स्ट डिवीजन से पास भी हुई है। वही घटना की सूचना पर पहुंची तारापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर अस्पताल भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं दूसरी घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर-मुंगेर सड़क के गायत्री मंदिर के पास बुलेट और स्पलेंडर बाइक में आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल है जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना इलाके के नया टोला चंदन बाग निवासी चन्द्र साह का पुत्र 18 वर्षीय अंजल कुमार के रूप में हुई।अंजल बाइक से रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने झारखंड से आ रही बहन को जमालपुर स्टेशन लाने जा रहा था वही रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।वहीं हादसे से बाद दोनों ही परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में बदल गई।
वहीं इस मामले में मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि आज सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर रही है।दोनों ही घटना की पड़ताल की जा रही है।उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग हर दिन वाहन चेकिंग चलाते हैं ताकि लोग जागरूक हो और सड़क दुर्घटना में किसी की मौत न हो।इसके लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस रोड पर मुस्तैद होकर लोगों को दंडित भी कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग ट्रैफिक रूल का पालन करें और हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें।
VAISHALI: वैशाली में बेलगाम ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। दोनों गाडियां सड़क पर पलट गयी। जिसमें चालक और खलासी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि पिकअप वैन पर शराब लदी हुई है। भीड़ को देखते हुए पिकअप वैन का चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू की। घटना महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार की घटना की है।
VAISHALI: वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित यादव द्वार के पास खनन विभाग के डर से भाग रहे ओवर लोड बालू लदी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजन पांडे पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पिकअप वैन पर ओवर लोड बालू लदा देख तत्काल खनन विभाग के इंस्पेक्टर को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खनन विभाग के टीम ने वैन को जब्त कर सदर थाने के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन एवं ढुलाई को लेकर जिला खनन विभाग की टीम अभियान चला रही थी. इसी दौरान सोमवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र हाजीपुर मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित यादव द्वार के पास पटना की ओर से भाग कर जा रही एक ओवर लोड बालू लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते हो सदर थानाध्यक्ष राजन पांडे मौके पर पहुंच कर पिकअप वैन के चालक को अपने गिरफ्त में ले लिया.
वैन पर ओवर लोड बालू लदी देख थानाध्यक्ष ने तत्काल घटना की जानकारी जिला खनन विभाग के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच कर बालू लोड वैन को अपने कब्जे में लेकर सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने वैन को क्रेन के माध्यम से सीधा कर जब्त करने के बाद थाने ले गई. मौके पर मौजूद खनन विभाग के इंस्पेक्टर राज गौरव ने बताया कि अवैध बालू खनन एवं ओवर लोड ढुलाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दो ओवर लोड पिकअप वैन को पकड़ लिया गया था वही एक फरार हो गया था जो यादव द्वार के पास दिग्घी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वैन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
BAGAHA: खबर बगहा से है जहां अग्रवाल वाटिका के सामने एनएच 727 बगहा बेतिया मार्ग पर बेतिया से राना बस तेज रफ्तार से आकर एक बाइक सवार को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। ठोकर लगते ही बाइक सवार हवा में कई फिट उछल गया। उसके पीछे बैठा सवार भी गिर कर जख्मी हो गया। बाइक चालक की गिरने के बाद मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसी समय नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का काफीला बगहा भाजपा कार्यालय जा रहा था। वाहने से उतर कर बाइक सवार को देखा और अग्रेतर कार्रवाई के लिए नगरथाना की पुलिस को सूचित किया। सूचना पर नगरथानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा एसआई लालबाबू प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जख्मी का भी अस्पताल भेजा। बाइक निबंधन नंबर बीआर 22 एबी 6125 बुरी तरह टूट गया है। बाइक चालक गांधीनगर निवासी भागीरथी कुशवाहा का 40 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुशवाहा व जख्मी महंथ चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र भानू चौधरी बताया गया है। भानू का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है। नगरथानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बस को सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा। दूसरी ओर अनुमंडलीय अस्पताल में सूचना पर स्वजन पहुंच कर शव को देख रो रहें है। मोहल्ले से व आस पास के लोग अस्पताल में भारी संख्या में पहुंचे हुए थे। सभी बस चालक पर कड़ी कार्रवाई व मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
BAGAHA: बाइक एवं साइकिल की टक्कर में होमगार्ड का वायरलेस ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गृह रक्षक नौरंगिया थाना में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर पदस्थापित हैं। बाल्मीकि नगर से नौरंगिया आने के क्रम में रोहुआ टोला के समीप यह घटना हुई है। बगहा बाल्मीकि नगर मुख्य पथ पर समीप बाइक एवं साइकिल की टक्कर में बाइक सवार होमगार्ड का वायरलेस ऑपरेटर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एसएसबी ने एंबुलेंस के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी गृह रक्षक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गृह रक्षक का वायरलेस ऑपरेटर राकेश कुमार जो नौरंगिया में पदस्थापित था अपने घर बाल्मीकिनगर से नौरंगिया आ रहा था। इसी दौरान रोहुआ टोला के समीप एक साइकिल सावर मुख्य सड़क को क्रॉस कर रहा था तभी गृह रक्षक का मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया। जिससे गृह रक्षक सड़क पर गिर गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा.के .बी.एन.सिंह ने बताया कि गृह रक्षक की स्थिति गंभीर है अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
ROHTAS: रोहतास के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा में दो बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक कमलेश रंजन जम्मू कश्मीर में थल सेना में अभियंत्रण विभाग में पदस्थापित थे। जो छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। वे राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज के रहने वाले सत्यनारायण सिंह के पुत्र थे। बताया जाता है कि वह जब अपने घर से अकोढ़ीगोला की ओर आ रहे थे तभी इसी दौरान बिहारी बिगहा के पास तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में कमलेश रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन तभी उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को अकोढ़ीगोला थाना की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई है।
ROHTAS: रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के दरिहट थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम बाबूराम सिंह था। जिनकी उम्र मात्र 45 वर्ष थी। बताया जाता है कि वह अपने खेत में खाद डाल रहे थे। इसी दौरान पटवन के लिए लगाए गए बिजली के तार के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। इसके बाद उन्हें आनन-फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। मृतक बाबू राम सिंह दरिहट के रहने वाले जैसर महतो के पुत्र थे। करंट लगने से किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना देने के बाद दरिहट थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है।