PATNA : परिजनों से झूठ बोलकर बैंकाक में जाकर मस्ती करने वाले पटना के एक बिजनेसमैन को झूठ बोलना महंगा पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान आराम फरमा रहे कारोबारी को उस वक्त झटका लगा जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच करने घर पर पहुंच गई.
बिजनेसमैन के गांव पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब घर पर थाईलैंड जाने का पर्चा चस्पा करते हुए क्वारेंटाइन का आदेश दिया तो उनके परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों को पता ही नहीं था कि वे हरिद्वार जाने की बात कहकर थाईलैंड मस्ती करने गए थे. मामला पटना से सटे मसौढ़ी का है. जहां एक बिजनेसमैन अपने घर में हरिद्वार यात्रा पर जाने की बात कर कर निकले थे और कंपनी प्रदत विदेशी टूर में थाईलैंड चले गए. तीन दिवसीय विदेशी दौरे में बैंकॉक घूम कर आए लेकिन उन्होंने परिवार वालों से छुपाने के लिए परिवारवालों और गांववालों के बीच हरिद्वार का प्रसाद वितरण किया.
कोरोना संक्रमण और पूरे देश में लॉकडाउन के बाद भी बिजनेसमैन की जिंदगी आराम से कट रही थी. मगर विदेश से लौट कर आने वालों की सूची के अनुसार जब स्वास्थय विभाग की टीम उनके दरवाजे पर जांच करने पहुंची तो उनका विदेशी दौरे का राज खुल गया. कारोबारी के घर वाले को तो यकीन ही नहीं हुआ कि वह हरिद्वार बोलकर बैंकॉक गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों का आक्रोश फूट गयाऔर उन्हें परिजनों के गुस्से को झेलना पड़ रहा है. वहीं गांव वाले लोग भी इस घटना से आश्चर्य में हैं कि बैंकॉक जाने के बाद भी कारोबारी ने हरिद्वार का प्रसाद पूरे गांव में क्यों बांटा था.