हाथ छोड़ सकते हैं हार्दिक पटेल, ट्वीटर अकाउंट से हटाया पार्टी का नाम

हाथ छोड़ सकते हैं हार्दिक पटेल, ट्वीटर अकाउंट से हटाया पार्टी का नाम

DESK : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में जब हार्दिक पटेल को अपने साथ से जोड़ा था तब यह उम्मीद की गई थी कि इस फैसले से गुजरात में कांग्रेस से ज्यादा मजबूत बनेगी। लेकिन अब गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी को वहां झटका लग सकता है। हार्दिक पार्टी के नेताओं से आहत हैं और अब उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वह किसी भी वक्त कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं।


दरअसल हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिए गए डिटेल से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है। हार्दिक पटेल ने अपने टि्वटर बायो में अपडेट करते हुए कांग्रेस का नाम हटाकर खुद को अभिमानी भारतीय देशभक्त बताया है। अपडेट के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या वाकई हार्दिक पटेल कांग्रेस को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। हार्दिक पटेल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के रवैए को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस आलाकमान के साथ-साथ राहुल गांधी को वह सारे मामले की जानकारी दे चुके हैं। 


हार्दिक पटेल का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि हार्दिक पटेल किस राजनीतिक दल में जाने वाले हैं।