JAMUI : जमुई पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक साझा ऑपरेशन में कुख्यात हार्डकोर नक्सली तेजो मंडल को धर दबोचा है। तेजो मंडल की गिरफ्तारी चकाई के जंगल से की गई है।
तेजो मंडल प्रतिबंधित माओवादी संगठन का सक्रिय उग्रवादी है। वह नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सबसे एक्टिव सदस्य रहा है। उसने नक्सली सुरंग यादव के साथ भी काम किया है।
जमुई जंगल में इस ऑपरेशन के बाद झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन ने कहा है कि पुलिस को यह इनपुट मिला था कि तेजो मंडल जंगल में छिपा हुआ है, जिसके बाद सीआरपीएफ के साथ मिलकर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।