हार से बौखलाये रघुवर दास, कहा- जयचंदों ने पार्टी को हराया, जवाब में सरयू राय ने कहा- आपका अहंकार ले डूबा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Dec 2019 12:28:01 PM IST

हार से बौखलाये रघुवर दास, कहा- जयचंदों ने पार्टी को हराया, जवाब में सरयू राय ने कहा- आपका अहंकार ले डूबा

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिलने के बाद अब पार्टी इस हार की समीक्षा कर रही है. वहीं अपने हार से रघुवर दास बौखला गये हैं. रघुवर दास ने इस हार का ठीकरा पार्टी के 'जयचंदों' पर फोड़ा है. जिसके बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है.


झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार से बौखलाये रघुवर दास ने कहा कि बीजेपी के अंदर जयचंद जैसे लोगों की वजह से उनकी और पार्टी की हार हुई है. रघुवर दास ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में पार्टी के कुछ नेताओं पर उंगली उठाई और उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराया.


वहीं रघुवर दास के इस बयान पर उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव जीतने वाले बीजेपी के पूर्व नेता सरयू राय ने उन्हें करारा जवाब दिया है. सरयू राय ने कहा है कि, बीजेपी की हार रघुवर दास के अहंकार की वजह से हुई है. सरयू राय ने कहा है कि बीजेपी की हार का मूल कारण रघुवर दास और उनका अहंकार है. उन्होंने कहा कि जब शीर्ष पर बैठे लोग भीष्म पितामह और धृतराष्ट्र बन जाएंगे, तो ऐसे परिणाम स्वाभाविक हैं.