हाजीपुर में चौकीदार की बहू का मर्डर, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला, जवाबी कार्रवाई में एक शख्स को गोली लगने की सूचना

हाजीपुर में चौकीदार की बहू का मर्डर, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला, जवाबी कार्रवाई में एक शख्स को गोली लगने की सूचना

VAISHALI : इस वक्त की बड़ी सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां चौकीदार की बहू का मर्डर होने के बाद हालात काफी बिगड़ गए हैं. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के ऊपर हमला बोला है. सड़क जाम कर पुलिस के ऊपर पथराव किया जा रहा है. पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में एक शख्स को गोली लगी है. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिले के वरीय अधिकारी मौजूद हैं. 


वारदात जिले के हाजीपुर की है. जहां पातेपुर थाना इलाके के मुकुंदपुर के पास अपराधियों ने चौकीदार की बहू का मर्डर कर दिया. घटना की खबर मिलते ही महिला के घर में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दिनदहाड़े मर्डर के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने अब पुलिस को अपना निशाना बनाया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने महिला की डेड  बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है. हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.