VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है हाजीपुर से जहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि मारपीट भी की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात वैशाली जिले के महनार थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने बाजार न्यू रोड में दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने के कारण दोनों लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. महनार थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद में अपराधियों ने गोलीबारी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.