ज्ञानवापी के अंदर मिला शिवलिंग, कोर्ट ने दिया आदेश-शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करें

ज्ञानवापी के अंदर मिला शिवलिंग, कोर्ट ने दिया आदेश-शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करें

DESK: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया है। सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की बात सामने आई है। जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उसे तत्काल सील करने का आदेश वाराणसी कोर्ट ने डीएम को दिया है। वही इस परिसर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश कोर्ट ने दिया है। जिले के डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को यह आदेश दिया है। 


बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम खत्म हो गया है। आज तीसरे दिन ज्ञानवापी में सर्वे का काम किया गया। इस दौरान सर्वे कर रही टीम को वहां से शिवलिंग मिला है। हिंदू पक्ष के मुताबिक जैसे ही वजूखाने का पानी निकाला गया और वहां से 12.8 फीट व्यास का शिवलिंग मिला। इस देख लोग खूशी से झूम उठे और जयकारा लगाने लगे। वही मुस्लिम पक्ष का दावा है कि ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिसकी बात हिंदू पक्ष कर रहे हैं।


ज्ञानवापी के अंदर से शिवलिंग मिलने के बाद सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने वाराणसी कोर्ट में आवेदन दिया और यह बताया कि शिवलिंग मिला है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। जिस जगह से शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का निर्देश कोर्ट ने डीएम को दिया है। 


सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के सर्वे के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर अब जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच कल सुनवाई करेगी।