ज्ञानवापी मामले पर फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मामले पर फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

DESK : बड़ी खबर वाराणसी से आ रही है, जहां ज्ञानवापी केस में आज आने वाले फैसले को टाल दिया गया है। शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच पर ये फैसला टाल दिया गया है। अब जो ताज़ा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक़ इस मामले पर अब 11 अक्टूबर को फैसला आएगा। 




आपको बता दें, वाराणसी की जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला फिलहाल टाल दिया है। अब 11 अक्टूबर को इस पर फैसला आएगा। दरअसल, ज्ञानवापी सर्वे के दौरान वजूखाने में शिवलिंग पाई गई थी। इस मामले पर आज फैसला आना था। इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। 




कार्रवाई के दौरान कोर्ट में हिन्दू के साथ मुस्लिम पक्ष के लोगों को बुलाया गया था।हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में चारों वादी महिलाएं और उनके वकील विष्णु शंकर जैन और हरिशंकर जैन कोर्ट में मौजूद थे। वहीं, सरकारी वकील महेंद्र प्रसाद पांडेय भी जिला जज के न्यायालय में पहुंचे थे। हालांकि आज ज्ञानवापी केस पर फैसला नहीं आ सका है। फैसले के लिए अब 11 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है।