DESK : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर शुरू हुआ विवाद आज एक कदम और आगे की तरफ बढ़ने वाला है। दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद में आज सर्वे का काम किया जाना है। सर्वे की टीम सुबह 8 बजे से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद रहेगी। मस्जिद का सर्वे किए जाने के दौरान न केवल फोटोग्राफी कराई जाएगी बल्कि वीडियो भी बनवाया जाएगा। सर्वे की टीम मस्जिद के अंदर तहखाने में पहुंचकर यह जानने का प्रयास करेगी कि दरअसल वहां की स्थिति क्या है।
आपको बता दें कि पूरे ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी कर 17 मई को इसे वाराणसी की सिविल कोर्ट में पेश किया जाना है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। सर्वे से पहले जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ बैठक भी की है और शांति बनाए रखने की अपील की है। आपको बता दें कि इसके पहले जब सर्वे के लिए टीम ज्ञानवापी पहुंची थी तो वहां भारी संख्या में मौजूद लोगों ने टीम को रोक दिया था। लेकिन, अब जिला प्रशासन ने सहमति बनाते हुए सर्वे कराने का फैसला किया है।
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर असल विवाद क्या है? इसको समझना बेहद जरूरी है। दरअसल मस्जिद की दीवार से सटे श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की अनुमति को लेकर यह मामला शुरू हुआ था। कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया था कि मस्जिद का तहखाना भी खुलेगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक चाभी नहीं मिली तो ताला तोड़कर वीडियोग्राफी कराई जाएगी, मस्जिद के हर हिस्से में इतिहास को खंगाला जाएगा। वाराणसी सिविल कोर्ट के आदेश के बाद 6 और 7 मई को कोर्ट कमिश्नर की तरफ से सर्वे किया गया था। 6 मई को लगभग 4 घंटे और 7 मई को 2 घंटे तक सर्वे का काम हुआ था, इस दौरान जबरदस्त विरोध भी देखने को मिला था।