ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस में आज आएगा फैसला, वाराणसी में धारा 144 लागू

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस में आज आएगा फैसला, वाराणसी में धारा 144 लागू

DESK : वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर आज फैसला आएगा। मस्जिद में श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन की मांग को लेकर यहां विवाद चल रहा है, जिसपर आज फैसला आने वाला है। वाराणसी के जिला जज ए के विश्वेश की अदालत इस मामले पर फैसला सुनाएगी। दरअसल, ये मामला सुनवाई के लायक है या नहीं, इसपर आज फैसला सुनाया जाएगा। 





मामले पर सुनवाई शुरू होने की वजह से वाराणसी में धारा 144 लगा दी गई है। पिछले दिनों 24 अगस्त को भी ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुनवाई हुई थी। ये सुनवाई वाराणसी की अदालत ने की थी। अब आज यानी सोमवार को इस मामले की सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपनी-अपनी बात सामने रखी थी। 




इस सनुवाई को लेकर प्रशासन भी सुबह से अलर्ट नज़र आ रही है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दिया गया है। वहीं, यहां धारा 144 भी लागू कर दिया गया है। इससे पहले जब सुनवाई हुई थी तब मुस्लिम पक्ष की ओर से बताया गया कि मामले पर रोज सुनवाई हो रही है और रोज नए फैसले दिए जा रहे हैं। कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि शिवलिंग के दावे वाली जगह को सुरक्षित किया जाए, मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से न रोका जाए और सिर्फ 20 लोगों के नमाज पढ़ने वाला ऑर्डर अब लागू नहीं होगा। वहीं हिंदू पक्ष की ओर से यह कहा गया था कि अभी हमने हलफनामा दाखिल नहीं किया है।