गुरुवार को सबसे ज्यादा प्रवासी आएंगे, 27 श्रमिक स्पेशल के साथ दिल्ली से स्पेशल ट्रेन भी पहुंचेगी

गुरुवार को सबसे ज्यादा प्रवासी आएंगे, 27 श्रमिक स्पेशल के साथ दिल्ली से स्पेशल ट्रेन भी पहुंचेगी

PATNA : कल यानी गुरुवार को बिहार के लिए प्रवासियों के नजरिए से बड़ी तारीख होने वाली है. गुरुवार को बिहार में सबसे ज्यादा प्रवासी पहुंचने वाले हैं. 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 34000 से ज्यादा प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. इनके अलावे दिल्ली से चली स्पेशल ट्रेन भी कल सुबह पटना पहुंचेगी. कई अन्य स्पेशल ट्रेन हैं, जो बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर यात्रियों को लेकर आने वाली है.


नई दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन खुल चुकी है, जो कल सुबह पहुंचेगी. इसमें टिकट लेकर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली में स्क्रीनिंग की गई है. पटना पहुंचने के बाद सब का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा और फिर इन्हें होम क्वारंटाइन की शर्तों के साथ जाने की इजाजत होगी.


स्पेशल ट्रेन के अलावे कल सबसे ज्यादा 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार पहुंचेंगी. कल बिहार पहुंचने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों पर आइए एक नजर डालते हैं. 


गुड़गांव से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 9:20 पर मधुबनी पहुंचेगी


रोहतक से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 7:30 पर दानापुर पहुंचेगी


दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1:45 पर बरौनी पहुंचेगी


दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 11:35 पर भागलपुर पहुंचेगी


नई दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 12:45 पर दरभंगा पहुंचेगी


सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आधी रात को 12:50 पर सीवान पहुंचेगी


सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 4 बजे गया पहुंचेगी


नडियाड से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 2 बजे कटिहार पहुंचेगी


अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:30 पर बांका पहुंचेगी


बीबीनगर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 6:15 पर सीतामढ़ी पहुंचेगी


बोरीवली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आधी रात को 2:10 पर भागलपुर पहुंचेगी


मुंबई के सीएसटी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 9:25 पर भागलपुर पहुंचेगी


भिवंडी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम 7 बजे मधुबनी पहुंचेगी


मुंबई के सीएसटी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 10:50 पर दरभंगा पहुंचेगी


कर्मनाशा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 8 बजे अररिया पहुंचेगी


सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 1:35 पर पूर्णिया पहुंचेगी


जालंधर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम 6:00 बजे गया पहुंचेगी


त्रिपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 11 बजे हाजीपुर पहुंचेगी


कोयंबटूर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:15 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी


एलेप्पी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम 4:00 बजे बेतिया पहुंचेगी


भिवानी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 8:00 बजे अररिया पहुंचेगी


बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 7:00 बजे दानापुर पहुंचेगी


चंडीगढ़ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:40 पर पूर्णिया पहुंचेगी


पटियाला से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम 5:00 बजे सहरसा पहुंचेगी


साहिबजादा अजीत सिंह नगर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 8:35 पर बेतिया पहुंचेगी


कब का पुत्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:30 बजे मोतिहारी पहुंचेगी