1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Dec 2022 12:42:47 PM IST
- फ़ोटो
DESK : ऐसा कहा जाता है की पुराने समय में शिष्य को अपने गुरु से शिक्षा हासिल करने के उपरांत गुरु-दक्षिणा देने का प्रावधान होता था। लेकिन, धीरे - धीरे यह प्रथा खत्म होता गया। लेकिन, अबकी बार ऐसा ही कुछ एक बार वापस से 2022 में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि, एक शिक्षका ने अपनी शिष्या से गुरु- दक्षिणा में बर्फी लेकर आने की बात कही, लेकिन छात्रा अगले दिन बर्फी लेकर स्कूल नहीं आई। जिसके बाद शिक्षका उससे नाराज हो गई और गुस्से में आकर शिष्या की पिटाई कर डाली।
बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला एक इंटर कालेज का है। यहां बर्फी न लाने पर शिक्षिका ने छात्रा की पिटाई कर दी। जिससे छात्रा इस कदर डर गई की वह अगले एक महीने तक स्कूल में प्रवेश नहीं किया। इसको लेकर छात्रा और उसके स्वजन भी खामोश रहे। इसके बाद शिकायत की तो मामला समझौता कर रफा-दफा कर दिया गया। यह घटना यूपी के मैनपुरी जिले में नवीगंज कस्बा के पुरैया स्थित एक इंटर कालेज का है। जहां कालेज में कक्षा नौ में पढ़ने वाली गांव चनेपुर की एक छात्रा के एक महीने के बाद इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, एक माह पूर्व कालेज की एक शिक्षिका ने छात्रा को प्रयोगात्मक परीक्षा में एक किलो बर्फी लाने के लिए कहा था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण छात्रा केवल आधा किलो बर्फी लेकर कॉलेज गई। इससे नाराज शिक्षिका ने छात्रा के साथ मारपीट की और उसे फेल करने की धमकी दी। धमकी से छात्रा इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया।
इसके बाद अब बीते कल कालेज में कक्षा नौ में पढ़ने वाली गांव चनेपुर की एक छात्रा के स्वजन नबीगंज पुलिस चौकी शिकायत लेकर पहुंचे। जिसके बाद स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका और कालेज प्रशासन से जानकारी ली। जिसमें कालेज प्रशासन के तरफ से बताया गया कि, प्रैक्टिकल के दौरान गलती के चलते छात्रा को डांटा गया था। इसके बाद बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और मामला शांत हुआ।