गुजरात में पुल टूटने से अब तक 141 लोगों की मौत, 14 घंटे से रेस्क्यू जारी

गुजरात में पुल टूटने से अब तक 141 लोगों की मौत, 14 घंटे से रेस्क्यू जारी

DESK: गुजरात में रविवार को मोरबी में केबल ब्रिज के टूटने से बड़ा हादसा हुआ। पहले इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना थी लेकिन सोमवार तक ये आंकड़ा 141 पहुंच गया है। इस घटना में 141 लोगों की मौत हो गई जबकि 177 लोगों को अब तक बचाया गया है। घटना देर शाम की है। रविवार का दिन होने के कारण लोग अपनी छुट्टी को एन्जॉय करने ब्रिज पर आए थे। घटना के वक्त 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।




रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई है। अब तक 177 लोगों को बचाया जा चुका है। घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी इस हादसे में जान चली गई है। 




इस घटना को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई अन्य बड़े नेताओं ने दुःख जताया है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक़ मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।