1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Dec 2022 08:35:58 AM IST
- फ़ोटो
DESK : गुजरात की सियासत के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। गुजरात में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज यानी गुरुवार को वोटिंग हो रही है। सुबह से ही मतदाताओं में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस चरण की बात करें तो कुल 788 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
पहले चरण की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो गई है। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार, गुजरात में 14,382 मतदान केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग हो रही है जो शाम पांच बजे तक चलेगी।
बीजेपी ने खंभालिया से मूलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांड्या और डेडियापाड़ा सुरक्षित सीट से हितेश देवजी वसावा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, चोर्यासी विधानसभा सीट से संदीप देसाई को उम्मीदवार घोषित किया है जबकि धोराजी सीट से महेंद्रभाई पाडलिया को उम्मीदवार बनाया है।