DESK: गुजरात के जूनागढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां कड़ियावल इलाके में अचानक एक बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि जहां यह घटना हुई है वहां सब्जी का बाजार लगता है जिसके कारण लोगों की भाड़ी भीड़ रहती है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इमारत के मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कमिश्नर, आईडी, डीजी,एनडीआरएफ की टीम, मेडिकल टीम मौजूद हैं। बताया जाता है कि इस इलाके में 22 जुलाई को खूब बारिश हुई थी। जिससे इलाके में बाढ़ आ गयी थी। पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूबा हुआ था। इस दौरान कई इलाकों में कच्चे मकान भी काफी संख्या में गिर गये थे। इससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। बारिश के दूसरे दिन जूनागढ़ इलाके में बिल्डिंग गिरने की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।