गुजरात में 21 साल बाद आया फैसला, नरोदा दंगे के सभी 86 आरोपी बरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Apr 2023 09:37:41 PM IST

गुजरात में 21 साल बाद आया फैसला, नरोदा दंगे के सभी 86 आरोपी बरी

- फ़ोटो

DESK: गुजरात से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जो 2002 के गुजरात दंगे से जुड़ी है। अहमदाबाद की सेशन कोर्ट ने नरोदा कांड के सभी 86 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले में 21 साल बाद आज फैसला आया है। 


पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के बाद इन आरोपियों को बरी किया गया। पीड़ित पक्ष के वकील का कहना है कि वे अब हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगे। गौरतलब है कि गोधरा कांड के अगले दिन 28 फऱवरी 2002 को अहमदाबाद के नरोदा गांव में बंद का ऐलान किया गया था। 


इस दौरान हिंसा की घटना में 11 लोग मारे गये गये थे। गुजरात के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता माया कोडनानी, बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी और विश्व हिंदू परिषद के नेता जयदीप पटेल समेत 86 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है।