DELHI : चुनाव आयोग आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाने जा रहा है। दरअसल चुनाव आयोग की तरफ से आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इस बारे में आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि प्रेस वार्ता गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर होगी।
आपको बता दें, गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है। पिछले बार के चुनाव को दो चरण में कराया गया था। इस बार भी वही संभावना बनती हुई दिख रही है। दिसंबर के पहले हफ्ते में दो चरणों में गुजरात में वोटिंग कराए जाने की संभावना है। 2 दिसंबर को पहला चरण जबकि 5 या 6 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें, गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत हुई थी। पार्नेटी ने इनमें से 99 सीट पर अपनी दावेदारी हासिल की थी। कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं।